हरिद्वार, 26 जुलाई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने भगवान शिव के भक्तों से अपील करते हुए कहा है कि विधि विधान से अपने घरों में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ करें और कोरोना महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थना करें। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि सावन में सच्चे मन से की गयी भगवान शिव की पूजा अर्चना पूरे परिवार के लिए शुभ होती है। भोलेनाथ के सभी भक्त केंद्र सरकार की गाइडलाईन का पालन करते अपने आपको व अपने परिवार को महामारी से बचाएं। कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ मेला स्थगित करने का जो फैसला किया है, वह सराहनीय है। सभी को सरकार के फैसले का पालन करते हुए अपने घरों में रहकर ही शिव आराधना करनी चाहिए।
