Dharm

बैरागी कैंप को अतिक्रमण से बचाने के लिए होगा कमेटी का गठन-मेला अधिकारी

बैरागी कैंप से तत्काल हटाया जाए अतिक्रमण-श्रीमहंत राजेंद्रदास

हरिद्वार, 21 मार्च। मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, एसडीएम मनीष कुमार व एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा पहुंचकर तीनों वैष्णव अनी अखाड़े के संतों से भूमि आवंटन को लेकर चर्चा की। इस दौरान श्री पंच निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिक्रमण व्याप्त है। जिसे तत्काल हटा कर वह भूमि बैरागी खालसों के लिए आवंटित की जाए। तीन सौ से अधिक खालसों को अभी तक भूमि आवंटित नहीं हुई है। जिससे बैरागी संतो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। समय रहते भूमि का आवंटन होना चाहिए। जिससे बैरागी संत अपनी सभी तैयारियां पूरी कर सकें। श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास एवं श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत रामकृष्ण दास नगरिया महाराज ने कहा कि बैरागी संतो को हर हाल में 2010 की तर्ज पर भूमि का आवंटन होना चाहिए। अतिक्रमण तत्काल रुप से हटाया जाए। चाहे वह किसी का भी हो। साथ ही बैरागी संतो के लिए बिजली पानी और अतिरिक्त शौचालयों की व्यवस्था भी तत्काल की जाए। बड़ी संख्या में दिन-प्रतिदिन वैरागी संत हरिद्वार आगमन कर रहे हैं। जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महंत गौरी शंकर दास महाराज एवं महंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन को अतिरिक्त श्रमिकों की व्यवस्था कर मेला कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराना चाहिए। श्रमिकों की कमी के कारण व्यवस्थाओं को पूरा करने में अधिक समय लग रहा है। मेला प्रशासन को यह बात ध्यान में रखकर दिन-रात कार्य कराने चाहिए। मेला अधिकारी दीपक रावत ने सभी संतो को आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी अतिक्रमण मेला क्षेत्र में व्याप्त है। उसे तत्काल हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। मेला क्षेत्र को खाली कराकर बैरागी संतो को जल्द ही भूमि आवंटन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही मोबाइल टॉयलेट की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। जिससे किसी प्रकार की गंदगी ना फैले। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि बैरागी कैंप की भूमि को भविष्य मे अवैध अतिक्रमण से संरक्षित रखने के लिए जिला अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। प्रत्येक 15 दिन में कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य बैरागी कैंप का निरीक्षण करेंगे। जिससे भूमि पर कोई अतिक्रमण ना कर पाए। इस दौरान जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य, महंत गौरीशंकर दास, महंत रामशरणदास, महंत रामजीदास, महंत विष्णुदास, महंत दुर्गादास, महंत रामकिशोर दास शास्त्री, महंत मनीष दास, म.म.भगवानदास खाकी, महंत मोहनदास खाकी, म.म.सरजूदास महात्यागी, म.म.आरीदास, म.म.भैयाजी महाराज, म.म.त्रिवेदी दास, म.म.महात्मा दास त्यागी, म.म.बालकदास महात्यागी, महंत रामप्रवेश दास, महंत हरिदास, महंत ऋषिकुमार दास, म.म.रामदास, महंत हिटलर बाबा, महंत रामदास, महंत पवनदास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *