Dharm

सेवा व अध्यात्म का केंद्र बनेगा श्री श्री आत्म योग निकेतन धाम-सतपाल ब्रह्मचारी

राकेश वालिया

हरिद्वार, 21 जनवरी। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि श्री श्री आत्म योग निकेतन धाम सेवा व अध्यात्म के बड़े केंद्र के रूप में स्थापित होगा। भूपतवाला स्थित श्री श्री आत्म योग निकेतन धाम आश्रम में आयोजित संत सम्मेलन में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज एक दिव्य महापुरुष थे। जिन्होंने संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार किया। राष्ट्र कल्याण में उनका अहम योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी प्रेरणा से निर्मित श्री श्री योग निकेतन धाम कुंभ मेले में आने वाले संतों व श्रद्धालुओं की सेवा व आश्रय प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण योगदान करेगा। महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी महेश आनंद सरस्वती महाराज ने कहा कि संत महापुरुषों का जीवन सदैव मानव कल्याण के लिए समर्पित होता है। ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने समाज का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्र उत्थान में योगदान किया। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री श्री आत्म योग निकेतन धाम की परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर साध्वी स्वामी संतोष आनंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हरिद्वार की दिव्य व पवित्र भूमि पर ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज की सद्प्रेरणा से निर्मित श्री श्री योग आत्म निकेतन धाम आश्रम गरीब, असहायों की सेवा करते हुए मानव कल्याण में योगदान करेगा। ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज को गंगा से बेहद लगाव था। उनके आदर्शो पर चलते हुए सभी भक्तों को गंगा स्वच्छता के लि प्रेरित करने का कार्य भी किया जाएगा। इस अवसर पर स्वामी देवानंद सरस्वती, महंत कमलदास, महंत प्रहलाददास, आकाश भाटी, पार्षद अनिल वशिष्ठ व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *