Dharm

भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है कुंभ मेला-श्रीमहंत राजेंद्रदास

राकेश वालिया

हरिद्वार, 20 मार्च। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा है कि भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व कुंभ मेला सनातन धर्म का परचम पूरे विश्व में फहराता है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु कुंभ की आलौकिक छटा को देखकर भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर इसे अपनाते हैं। कुंभ मेले के दौरान देव भूमि उत्तराखंड में आगमन का अवसर सौभाग्यशाली व्यक्ति को प्राप्त होता है। बैरागी कैंप स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के शिविर में भूमि पूजन के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्री महंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा है कि मनुष्य को यदि परमात्मा की प्राप्ति करनी है और अपने जीवन को भवसागर से पार लगाना है तो कुंभ के दौरान पतित पावनी मां गंगा में डुबकी लगाकर स्वयं को पुण्य का भागी बनाएं। महंत रामजी दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला धर्म संस्कृति और अध्यात्म का संगम है। जिसमें सनातन हिंदू धर्मावलंबी मोक्ष की कामना कर पुण्य सलिला मां गंगा में डुबकी लगाने आते हैं। हरिद्वार में आयोजित हो रहा पावन कुंभ मेला संत महापुरुषों के आशीर्वाद से दिव्य और भव्य रुप से संपन्न होगा उन्होंने कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म का विशाल पर्व है और हरिद्वार की गंगा में ऐसी शक्ति समाहित है जो युगो युगो से हिंदुओं को अध्यात्म से जोड़ने के लिए सेतु का कार्य कर रही है। जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी एवं कृपापात्र शिष्य जय भईया ने कहा कि कुंभ मेला पूरे विश्व में एकता अखण्डता को कायम रखता है। कुंभ की दिव्यता, भव्यता, आलोकिकता देश विदेश के श्रद्धालु भक्तों के कुंभ पर्व पर खींच लाती है। संत महापुरूषों के सानिध्य में कुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। इस दौरान जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य, महंत गौरीशंकर दास, महंत रामशरणदास, महंत रामजीदास, महंत रामकिशोर दास शास्त्री, महंत मनीष दास, म.म.भगवानदास खाकी, महंत मोहनदास खाकी, महंत रामप्रवेश दास, महंत हरिदास, महंत ऋषिकुमार दास, म.म.सरजूदास महात्यागी, म.म.आरीदास, म.म.भैयाजी महाराज, म.म.त्रिवेदी दास, म.म.महात्मा दास त्यागी, म.म.बालकदास महात्यागी, म.म.रामदास, महंत हिटलर बाबा, महंत रामदास, महंत पवनदास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *