Dharm

भारत से माफी मांगे नेपाल के प्रधानमंत्री- स्वामी रविदेव शास्त्री

विक्की सैनी
हरिद्वार, 14 जुलाई। युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के भगवान श्रीराम और अयोध्या पर दिये गये बयान की कड़ी निंदा की है उन्होंने कहा है कि प्रभु श्रीराम भारत के प्रत्येक व्यक्ति के ह्रदय में विराजमान हैं और करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केन्द्र है नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है नेपाल हिंदू राष्ट्र है और के पी शर्मा ओली के बयान से संत समाज व करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँची है उन्हे तुरंत अपने इस बयान को वापस लेते हुए समस्त भारतवासियों से माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय व पुरातत्व विभाग ने प्रमाणी के साथ माना है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का जन्मस्थल है। नेपाल का दुर्भाग्य है कि उन्हे ऐसा प्रधानमंत्री मिला है। युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष मंहत शिवानन्द महाराज ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है मात्र राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे बयान अशोभनीय है देश का समस्त संत समाज के पी शर्मा ओली के बयान की घोर निंदा करता है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माँग करता है कि नेपाल के प्रधानमंत्री को इसका करारा जवाब देना जरूरी है उन्होंने कहा कि संत समाज के नेपाल निवासी अनुयायी भी इसका कड़ा विरोध जतायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *