Health

आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने किया मेडिबर्ड डायग्नोस्टिक लैब का उद्घाटन


हरिद्वार, 16 दिसम्बर। मेडिबर्ड डायग्नोस्टिक की उच्च स्तरीय लैब का उद्घाटन जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वस्थ व निरोगी काया प्रत्येक व्यक्ति के लिए सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि बीमार होने पर जल्द उपचार मिल सके। आधुनिक उपचार पद्धति में चिकित्सकों द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न परीक्षण का बड़ा महत्व है। लेकिन कई बार रिपोर्ट देर से मिलने पर मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। शहर में मेडिबर्ड लैब की स्थापना होने से सभी प्रकार के टेस्ट हो सकेंगे और रिपोर्ट भी जल्द मिलेगी। इसके लिए लैब के संस्थापक बधाई के पात्र हैं।

लैब संचालक मयंक चोपड़ा व सुनील दुग्गल ने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों व प्रशिक्षित तकनीशियनों से सुसज्जित लैब 24 घंटे कार्य करेगी। किसी भी सैम्पल को बाहर नहीं भेजा जाएगा। सभी टेस्ट हरिद्वार स्थित लैब में ही किए जाएंगे और अधिकतम दो घंटे के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाएगी। लैब में नाईट सर्विस, फ्री होम सैम्पल कलेक्शन की सुविधा भी शहरवासियों को उपलब्ध करायी जाएगी। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महामण्डलेश्व स्वामी ललितानंद गिरी, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी दिनेश दास, प्रवीन कपूर सहित कई संतजन व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *