Dharm

भीमगोड़ा क्षेत्र की जनसमस्याओं का निराकरण करे प्रशासन-स्वामी राजेंद्रानन्द

विक्की सैनी

हरिद्वार, 9 अक्टूबर। विश्नोई आश्रम के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी राजेंद्रानंद महाराज ने कहा कि कुंभ मेला नजदीक है। भीमगोड़ा क्षेत्र की जनसमस्याओं का निराकरण अब तक नहीं हो पा रहा है। बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी अब तक लागू नहीं हो पा रही हैं। आश्रम अखाड़ों के सौन्दर्यकरण के कार्य भी प्रारम्भ नहीं हो पाए हैं। उन्होंने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द भीमगोड़ा क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाए। साथ ही आधे अधूरे निर्माण कार्य जल्द से जल्द जनहित में पूरे किए जाएं। स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज ने कहा कि कुंभ मेले में देश विदेश से श्रद्धालु भक्तों के साथ साथ संत महापुरूष भीमगोड़ा क्षेत्र में पहुंचते हैं। लेकिन अब तक कुंभ मेला प्रशासन कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि भीमगोड़ा क्षेत्र संत बाहुल्य क्षेत्र है। यात्रियों के साथ साथ संत महापुरूषों का आगमन इस क्षेत्र में होता है। उन्होंने कहा कि कुंभ की तैयारियां वृहद स्तर से की जानी चाहिए। आश्रम अखाड़ों मठ मंदिरों की भव्यता को लेकर अब तक संत महापुरूषों से कोई विचार विमर्श नहीं किया जा रहा है। कुंभ मेला प्रशासन भीमगोड़ा क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान ले। कुंभ मेले में संत महापुरूषों को किसी भी प्रकार की परेशानियां नहीं होनी चाहिए। स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज ने कहा कि आश्रम अखाड़ों मठ मंदिरों के सौन्दर्यकरण के कार्य तेजी के साथ पूरे किए जाने चाहिए। मठ मंदिरों की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखकर सौन्दर्यकरण का कार्य तेजी के साथ किया जाए। कुंभ मेला सकुशल संपन्न हो। संत महापुरूष आपसी तालमेल बैठाकर लगातार विचार विमर्श कर रहे है। अपने सुझाव भी कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों को दे रहे हैं। इसके बावजूद भी मेला कार्यो में तेजी नहीं आ पा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री, मेला अधिकारी व जिला अधिकारी से कुंभ मेला व्यवस्थाओं को तेजी के साथ लागू कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *