Crime

बेलड़ा गांव में हुई घटना से समाज में रोष, सरकार से उठाई जांच की मांग

भारतीय रमाबाई अंबेडकर महासभा की ग्राम बारहापुर भोंरी में आयोजित हुई बैठक

हरिद्वार। बेलड़ा गांव में हुई घटना के बाद जनता में रोष बढ़ता जा रहा है। रविवार को ग्राम बारहापुर भोंरी में आयोजित बैठक में भारतीय रमाबाई अंबेडकर महासभा ने सरकार से बेलड़ा गांव में हुई घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
महासभा के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि बेलड़ा गांव में हुई घटना से दलित समाज में काफी रोष है। सरकार को उक्त प्रकरण की जाँच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर कराई जानी चाहिए। जांच में दोषी पाए जाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदेश मीडिया प्रभारी अरुण ने कहा कि बहुत ही संयम बरतने की घड़ी है। हमें कानून को अपने हाथ में न लेकर के कानून पर भरोसा करना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विनोद कुमार आजाद ने कहा कि हमें कानून पर भरोसा रखना चाहिए अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। समाज में अराजकता फैलाने वालों की बात सुनकर उनकी बातों में न आकर अपने विवेक से काम लेना चाहिए। इस अवसर पर कई लोगों ने महासभा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सोमपाल सिंह, जिला महामंत्री मोहित, जिला उपाध्यक्ष शिवम, जिला सचिव इकरार खान, जिला महासचिव निपुल, जिला विधिक सलाहकार जितेंद्र सिंघानिया, एडवोकेट आनंद, रामपाल, विकास, तरुण, मेवालाल, पंकज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *