Crime

फर्म के नाम पर लाखों की ठगी के आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार

फर्जी चेक देकर उठाते थे माल,फरार दो अपराधियों की तलाश जारी

हल्द्वानी। धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज के नाम पर लाखों की ठगी कर फरार दो शातिर अपराधियों को पुलिस और एसओजी ने यूपी से धर दबोचा जबकि दो की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। फर्जी चेक देकर दुकानदारों से लिया गया माल और किराये पर लिए दो वाहन भी बरामद हो गए हैं। एसएसपी ने टीम को ढाई हजार का इनाम दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी राज चौधरी ने छह माह पहले लालडांठ स्थित एक कांप्लेक्स में धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज नाम से दफ्तर खोला। लोगों को 15-15 सौ रुपये लेकर एजेंट बनाया और बदले में उन्हें मोतियों की माला बनाने के लिए कच्चा माल उपलब्ध कराया। भरोसा दिया कि लाभ में सभी की हिस्सेदारी होगी। उसने एक-एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दो कारें किराए पर ली। कई दुकानदारों से एसी, लैपटॉप, गीजर, चिमनी आदि सामान खरीदा और बदले में उन्हें चेक दे दिए।

नौ सितंबर को अंकुश सारा माल समेटकर फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित लोगों ने अंकुश और अन्य तीन साथियों के खिलाफ मुखानी थाने में तीन मुकदमे दर्ज करवाए। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जालसाजों को पकड़ने के एसओजी को भी लगाया गया।
एसएसपी मीणा ने बताया कि पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद निवासी राज चौधरी और भोलोरा लोनी रोड गाजियाबाद निवासी विनीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कार, जीप, चार एसी, चार लेपटॉप, तीन आरओ, गीजर, चार सोफा कम बैड, दो चिमनी बरामद की गई हैं। मामले में पुलिस दीपक और सुशील कुमार उर्फ धन सिंह की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

पुलिस टीम में एसआई सुनील गोस्वामी, एसआई फिरोज आलम, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, चंदन नेगी, उमेश राणा, दिनेश नगरकोटी, भानु प्रताप जोशी, अशोक रावत व अनिल गिरि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *