Crime

पत्रकारों ने की जिला प्रैस क्लब महामंत्री नरेंद्र प्रधान के हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

हमला करने के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे पुलिस-राकेश वालिया

हरिद्वार, 24 अक्टूबर। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसएसपी से जिला प्रैस क्लब के महामंत्री नरेंद्र प्रधान पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार संगठन की और से इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया गया है। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि बीती 15 अक्टूबर की रात्रि जगजीतपुर पेट्रोल पंप के पास भाई के साथ कुछ युवकों का विवाद होने पर की सूचना पर जिला प्रैस क्लब के महामंत्री पत्रकार नरेंद्र प्रधान मौके पर पहुंचकर मामले का शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच कुछ युवकों ने नुकीले हथियार व लाठी डंडो से नरेंद्र प्रधान पर हमला कर दिया। मारपीट में नरेंद्र प्रधान बुरी तरह घायल हो गए और उनकी एक आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इलाज के लिए उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा हैं। पीड़ित पक्ष की और पुलिस को तहरीर देने के बावजूद मामूली धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर युवकों को छोड़ दिया गया और उल्टा पीड़ित नरेंद्र प्रधान व उनके परिजनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर दिया गया। राकेश वालिया ने कहा कि पूरे मामले में थाना कनखल पुलिस रवैया पूरी तरह पक्षपात पूर्ण प्रतीत हो रहा है। पुलिस के पक्षपात पूर्ण रवैये को लेकर समस्त पत्रकारों में रोष है। सचिव दीपक प्रजापति ने कहा कि पुलिस को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाना चाहिए और पत्रकार नरेंद्र प्रधान पर दर्ज मुकद्मे को वापस लेना चाहिए तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान मनीष पाल, विक्की सैनी, दीपक प्रजापति, मनोज कश्यप, सनोज कश्यप, अजीत दुबे, मोहन राजा, मुमताज आलम, गौरव रसिक आदि सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *