Crime

6 लाख के अवैध शराब के जखीरे पर सिडकुल पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपी निकला वाइनशॉप के अनुज्ञापी का पार्टनर

गौरव रसिक / विक्की सैनी

पुलिस ने अनुज्ञापी के पार्टनर के खिलाफ किया विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह के दिशा-निर्देशन में शानिवार को सिडकुल ने अंग्रेजी शराब के अलग स्थान पर बने अवैध भंडारण पर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस को अवैध भंडारण से लगभग 6 लाख रूपये की शराब मिली है। पुलिस की बड़ी कार्यवाही में आरोपी शराब की दुकान के अनुज्ञापी का पार्टनर निकला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
सिडकुल पुलिस के मुताबिक बड़ी अन्नेकी बगीचे के पास तिराहे पर शटर खुली दुकान में शराब होने पर उपस्थित दुकान मालिक मुकेश पुत्र नकली राम निवासी बड़ी अनेकी ने उक्त शराब औरंगाबाद इंग्लिश वाइन शॉप की होना बताया है। उक्त वाइन शॉप की अनुज्ञापी मधु शर्मा निवासी जगजीतपुर कनखल के पार्टनर त्रिवेंद्र सिंह रावत को मौके पर बुलाया गया। त्रिवेंद्र रावत भंडारण के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया। जिसके बाद पुलिस टीम ने शराब की सूची तैयार की और विभिन्न मार्का की कुल 165 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर को कब्जे में लेकर थाना सिड़कुल लाया गया। पुलिस ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम त्रिवेंद्र सिंह रावत पुत्र नंदन सिंह रावत निवासी सीएमटी कॉलोनी हल्द्वानी बताया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक शहजाद अली, एएसआई चंद्रमोहन, कांस्टेबल नरेंद्र राणा, सुनील तोमर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *