Crime

20 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, छह करोड़ ठगने वाला हवाला कारोबारी गिरफ्तार


देहरादून । ऑनलाइन जॉब में कमाई का लालच देकर दून की महिला से 48 लाख रुपये ठगने के आरोप में एसटीएफ ने दिल्ली के हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक माह के भीतर ही छह करोड़ रुपये देशभर के लोगों से ठगे और इन्हें कमीशन लेकर बहुत से लोगों को हवाला के जरिए भेजा। आरोपी की तलाश 20 राज्यों की पुलिस कर रही थी। उसके खिलाफ इन राज्यों में 33 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि राजपुर क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत की थी। उन्हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया था। इस मैसेज में ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी दिलाने की बात कही गई थी। महिला ने काम करना शुरू कर दिया। उन्हें टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जोड़कर महिला को कुछ टास्क दिए गए और इन्हें पूरा करने की एवज में कुछ रुपये महिला के खाते में जमा कर दिए गए। इससे महिला को विश्वास हो गया और वह आगे भी काम करने लगीं। लेकिन, कुछ समय बाद उन्हें कुछ बड़े टास्क दिए गए। उनसे कभी एक लाख तो कभी दो लाख रुपये जमा कराए गए।
कई बार में महिला से 48 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करा लिए गए। बाद में महिला को समझ आ गया कि उनके साथ ठगी हो रही है। इस पर पुलिस ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसकी जांच करते हुए एसटीएफ ने भी जांच शुरू की। इसके बाद मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की जांच की गई और दिल्ली के हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *