Business

हरिद्वार शहर समेत पांच शहरों के मुख्य रूटों पर प्रतिबंधित होंगे ई-रिक्शा


-हरिद्वार में 8136, रुड़की में 4200, ऋषिकेश में 1300, देहरादून में 4400 और विकासनगर में चल रहे हैं 1200 ई-रिक्शा
हरिद्वार। रूड़की-हरिद्वार, देहरादून समेत ऋषिकेश-विकासनगर में 19 हजार ई-रिक्शा मुख्य रूटों से जल्द बाहर हो जाएंगे। संभागीय परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा संचालन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसके तहत ई-रिक्शा शहर के बाहरी क्षेत्रों में ही चल सकेंगे। ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या से मुख्य रूटों पर ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है।
बीती जुलाई में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में ई-रिक्शा के क्षेत्र तय करने का फैसला लिया गया था। अब विभाग की ओर से गठित समिति ने मुख्य रूटों पर ई-रिक्शा पूरी तरह प्रतिबंधित करने की सिफारिश करते हुए पांचों शहरों में इसके संचालन के नए क्षेत्र तय कर दिए हैं। ई-रिक्शा के क्षेत्र तय होने से मुख्य शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत तो मिलेगी ही, बाहरी इलाकों में भी लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल सकेगी। जिन क्षेत्रों में ई-रिक्शा को शिफ्ट किया जा रहा है, वहां अभी तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की पर्याप्त सुविधा नहीं है। हरिद्वार में 8136, रुड़की में 4200, ऋषिकेश में 1300, देहरादून में 4400 और विकासनगर में 1200 ई-रिक्शा चल रहे हैं।
आरटीओ प्रशासन देहरादून सुनील शर्मा के मुताबिक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ई-रिक्शा को नियंत्रित करना जरूरी है। लखनऊ, कोलकाता, कानपुर और दिल्ली समेत कई शहरों में ई-रिक्शा के रूट तय हैं। कुछ जगह ई-रिक्शा के पंजीयन पर रोक भी है। दिल्ली में 236 रूटों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित हैं। लेकिन, हमने जो ड्राफ्ट बनाया है, उसके तहत ई-रिक्शा के लिए नए क्षेत्र तय किए गए हैं।
परिवहन विभाग ने जो ड्राफ्ट बनाया है, उसे डीएम-एसएसपी और नगर आयुक्त को भेजा जा रहा है। वे संशोधन करते हुए नये क्षेत्र जुड़वा सकते हैं। इसके बाद आरटीए की बैठक में इसे पास करके एसटीए के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। शासन से मंजूरी के बाद नया प्लान लागू होगा।
आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी के मुताबिक ई-रिक्शा की संख्या को नियंत्रित करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा। बताया कि ई-रिक्शा जिस क्षेत्र में चलेंगे, उस क्षेत्र का नाम या कोड ई-रिक्शा पर अंकित किया जाएगा। इससे आम लोगों को भी सुविधा होगी।

रूड़की, हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश और विकासनगर में किन-किन स्थानों पर ई-रिक्शा चलेंगे और किन-किन स्थानों पर प्रतिबंधित रहेंगे, इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग रूट मैप तैयार कर लिया है। देखिए पूरा रोड मैप
हरिद्वार में ई-रिक्शा के क्षेत्र
यहां चल सकेंगे-ज्वालापुर से कनखल, जगजीतपुर से गोकुलधाम, बैकुंठ धाम से भारत सदन, हरिपुरकलां से भीमगौड़ा, सिडकुल से शिवालिकनगर।
यहां रहेंगे प्रतिबंधित- हरकी पैड़ी से रेलवे स्टेशन-बस स्टेशन, रानीपुर मोड़-मॉडल कॉलोनी-शारदानगर- ज्वालापुर तक और रेलवे स्टेशन-रानीपुर मोड से भगवंत सिंह चैक से रोशनाबाद तक।
रुड़की में ई-रिक्शा के क्षेत्र
यहां चलेंगे-मोहनपुर, अशोकनगर, शिवाजीनगर, डिफेंस कॉलोनी, पठानपुरा, विभावेदी, मंगलौर, राजेंद्रनगर, नेहरूनगर, सुभाषनगर, गांधीनगर, आंबेडकरनगर, भारतनगर, महिग्राम, सोलमन कॉलोनी, नंद विहार रामपुर।
यहां नहीं चलेंगे-एनएच 334 पर नारसन-मंगलौर-रुड़की – बहादराबाद तक, एनएच 334-ए पर लक्सर- सुल्तानपुर-भोगपुर-कनखल तक और रुड़की से सलियार-भगवानपुर तक ।

देहरादून में ई-रिक्शा के क्षेत्र यहां चल सकेंगे-बालावाला, डिफेंस कॉलोनी, मोथरोवाला, दून यूनिवर्सिटी क्षेत्र, ब्राह्मणवाला, टर्नर रोड, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी क्षेत्र. डालनवाला, कैंट रोड और कंडोली।
यहां रहेंगे प्रतिबंधित-मोहब्बेवाला से आईएसबीटी-पटेलनगर-सहारनपुर चैक-घंटाघर-दिलाराम चैक से मसूरी बाईपास, रायपुर से लाडपुर-सहस्रधारा क्रॉसिंग-सर्वे चैक-घंटाघर, गढ़ी कैंट डाकरा चैक से बल्लूपुर-बल्लीवाला-जीएमएस रोड, आईएसबीटी-कारगी चैक-रिस्पना-मोहकमपुर-हर्रावाला तक, सुभाष रोड, लक्ष्मी रोड, रिंग रोड और आराघर रोड
ऋषिकेश में ई-रिक्शा के क्षेत्र
यहां चल सकेंगे-कोयलघाटी से एम्स-सीमा डेंटल-आईडीपीएल गेट-2 तक, श्यामपुर चैकी से हनुमान मंदिर कालेकीढाल-चंद्रभागा पुल तक, डोईवाला, भानियावाला, जौलीग्रांट, रानीपोखरी, भोगपुर, खदरी बापूग्राम, श्यामपुर, भट्टोवाला, छिद्दरवाला, चकजोगीवाला और अठूरवाला
यहां रहेंगे प्रतिबंधित- मोतीचूर फ्लाईओवर से रायवाला-नेपालीफार्म-लालतप्पड़-लच्छीवाला टोल मोहकमपुर तक, नेपालीफार्म से श्यामपुर चैकी-गुमानीवाला-एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश, चैदहबीघा-भद्रकाली-तपोवन तिराहा और डांडी-सात मोड़ से नटराज चैक तक
विकासनगर में ई-रिक्शा के क्षेत्र
यहां चलेंगे-बाबा अजीत सिंह मार्ग, खेरा मार्ग, पहाड़ी गली. डाकपत्थर रोड, पंचमीवाला रोड, विद्यापीठ मार्ग, जीवनगढ़, कालसी रोड और मेहूंवाला।
यहां नहीं चलेंगे-एनएच 507 पर धर्मावाला से हरबर्टपुर – बाबूगढ़-रसूलपुर तक, एनएच-7 पर कुल्हाल रूट और ढालीपुर-हरबर्टपुर सहसपुर रूट पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *