Business

उत्तराखण्ड के प्रतिभावान कलाकारों को देंगे वेब सीरिज में मौका-आकाश पाण्डेय


हरिद्वार, 9 जनवरी। फिल्मकार आकाश कुमार पाण्डेय ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि प्रतिभाओं को सही दिशा, मार्गदर्शन मिले तो सफलता मिलना निश्चित है। माॅडल कालोनी स्थित नवरंग इंटरटेनमेंट के कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीबी फिल्म प्रोडक्शन के सीईओ युवा फिल्मकार आकाश पाण्डेय ने बताया कि प्रतिभा दिखाने के लिए उत्तराखण्ड के युवाओं को मंच प्रदान किया जाएगा। डीबी फिल्म प्रोडक्शन की आने वाली वेब सीरिज, म्युजिक एल्बम में उत्तराखण्ड के युवाओं को मौका दिया जाएगा। दो बार उत्तराखण्ड यूथ आईकाॅन अवार्ड, महाराष्ट्र, राजस्थान व यूपी सरकारों द्वारा राईजिंग प्रोड्यूसर अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके आकाश कुमार पाण्डे ने बताया कि 2016 में फिल्म इण्डस्ट्री में कैरियर शुरू करने के बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर प्रसारित हुए काल भैरव एक रहस्य, पार्टनर्स ट्रबल हो गयी डबल, सावधान इंडिया, क्राईम पेट्रोल आदि सीरियलों में काम किया। इसके बाद उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाऊस शुरू किया। जिसके तहत पूर्वांचल के माफियाओं पर आधारित वेब सीरिज घाट जल्द ही अमेजाॅन प्राईम पर प्रसारित होगी। इसके अलावा साईबर क्राईम पर आधारित एक अन्य वेब सीरिज गटर भी जल्द ही रिलीज होगी। आकाश कुमार पाण्डे ने कहा कि उत्तराखण्ड में युवक युवतियों को अभिनय से जोड़ने के लिए जल्द प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देने के उद्देश्य से धर्मनगरी में आए हैं। कलाकार अपनी प्रतिभा के बल पर अच्छे मुकाम हासिल कर सकते हैं। प्रतिभाओं को तराशने की आवश्यकता है। इस दौरान नवरंग इंटरटेनेमेंट के अजय चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *