Crime

चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपियों से लाखो का सामान बरामद

विक्की सैनी

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में मोबाइल फोन की दुकान में हुई चोरी की वारदात से पर्दा उठाते हुए ज्वालापुर पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोन, एसेसीरिज समेत करीब चार लाख के सामान की रिकवरी हुई है। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम की कार्यशैली को सराहा है। तीन दिन पूर्व क्षेत्र के गांव सराय रोड पर से मोहल्ला चाकलान निवासी आवेश अली की दुकान में सेंधमारी कर कई लाख का सामान चोर ले उड़े थे। घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस टीम ने खंगाली थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ज्वालापुर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, पेन ड्राइवर 12, दो टीवी, दो सिलेंडर, मैमोरी कार्ड 29, पॉवर बैंक तीन, मोबाईल चार्जर चार, ब्लू टुथ दो, स्पीकर तीन, डाटा केवल एवं आलानकब बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि आरोपियों ने अपने नाम राकेश कुमार पाठक पुत्र उमाशंकर पाठक निवासी सुबेदार नगर चारवार मंधना कानपुर नगर थाना मंघना कानपुर यूपी हाल निवासी पदार्था पथरी एवं प्रदीप कुमार पुत्र पूरण सिंह कश्यप निवासी गुर्जर बस्ती निकट मस्जिद तेलियों की पदार्था पथरी बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी राकेश पाठक वर्ष 2014 में कानपुर शहर के कल्याणपुर थाने से हत्या के मामले में जेल जा चुका है, जिस संबंध में जानकारी जुटा रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *