Haridwar

हास्पिटल प्रबंधन की मनमानी आमजन को पड़ रही भारी,रोड पर खड़े वाहन बने मुसीबत का सबब

लोगों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

हरिद्वार। कनखल स्थित हास्पिटल प्रबंधन की मनमानी आमजन को भारी पड़ रही है। कारण हास्पिटल आने वाले अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा कर रहे हैं। इसके सड़क पर हर समय जाम लगा रहता है। इसके चलते रोड से गुजरने वाले को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।‌ हॉस्पिटल वालों की मनमानी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर खड़े वाहनों से निजात दिलाने की मांग की है। गौरतलब है कि कनखल स्थित देशरक्षक औषधालय के समीप स्थित हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से हॉस्पिटल में पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई है इसके चलते इलाज के लिए हॉस्पिटल आने वाले मरीजों के परिजन सड़कों पर ही वाहनों को खड़ा करने के लिए मजबूर है इसके चलते सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है आने वाले जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर हॉस्पिटल प्रबंधन से बातचीत भी की गई लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकाला इसके बाद लोगों ने जिला प्रशासन से सड़कों पर खड़े वाहनों की व्यवस्था नियंत्रित करने की मांग की है।
……………………………….
वहीं हॉस्पिटल के प्रबंधक ने पार्किंग के बाबत कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। वहीं उन्होंने कहा कि अगर सड़क पर कोई गाड़ी खड़ी है तो उसका पता कर हटवाने का प्रबंध करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *