Business Haridwar Uttarakhand

धर्मनगरी में लॉकडाउन के चलते सन्नाटा, मुस्तैद रहा पुलिस बल

विक्की सैनी

हरिद्वार। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से दो दिन के लिए लगाए गए लॉकडाउन से धर्म नगरी में सन्नाटा पसरा रहा। आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान और वाहनों का संचालन बंद रहा। बेवजह सड़क पर घूमने वालों से पुलिस सख्ती से चालान की कार्रवाई करती नजर आई।
शहर के सबसे व्यवस्था में चैराहे रानीपुर मोड़, भगत सिंह चैक, पुराना रानीपुर मोड़ और आसपास के इलाकों में शनिवार को लॉकडाउन का पूरा असर दिखाई दिया। हालांकि कुछ स्थानों पर लोग आते जाते भी दिखाई दिए। रानीपुर मोड़ और अन्य मुख्य चैराहों पर मुस्तैद पुलिस बल दुपहिया व दोपहिया वाहनों पर आते जाते लोगों को रोककर पूछताछ कर रही थी। बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान भी किए गए।इसके साथ ही सिडकुल की औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत लोग वाहन न मिलने के कारण परेशान दिखे। कुछ कंपनियों की ओर से अपने वाहन भी लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *