Haridwar

अनपढ़ और लालची अध्यक्ष के चलते दमन की ओर जिला प्रेस क्लब हरिद्वार जल्द होगें नये चुनाव, विद्रोह हुआ तेज।

08 नवम्बर हरिद्वार जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजिस्टर्ड के पत्रकारों द्वारा अध्यक्ष राकेश वालिया को पद से हटाने की मांग की गई है। प्रेस को जारी बयान में पत्रकारों ने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार कई वर्षों से कुछ पत्रकारों की उदासीनता के चलते एक अनपढ़ पत्रकार को अध्यक्ष के रूप में ढोह रहा है। जिसका खामियाजा समस्त जिला प्रेस क्लब को भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि जिला प्रेस क्लब की कोई भी गतिविधि किसी भी सामाजिक रूप से नजर नहीं आती है। यहां तक कि लोकतंत्र के पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर भी जिला प्रेस क्लब हरिद्वार जैसी बड़ी संस्था अपना ध्वजारोहण तक नहीं कर पाती है। प्रवक्ता विक्की सैनी ने कहा कि मात्र वसूली के लिए संस्था के नाम का उपयोग किया जाना सरासर गलत है जिला प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों को इस और ध्यान देना चाहिए वर्तमान में कोई भी अधिकारी अथवा राजनीतिक कार्यक्रम से जिला प्रेस क्लब पूरी तरह अछूता है इतनी बड़ी संस्था का यूं ही निष्क्रिय पड़ा रहना बेहद ही शर्मनाक है मात्र त्योहारों पर बैनर में वसूली के तौर पर संस्था के नाम को इस्तेमाल किया जाता है जिसका रोक लगनी चाहिए। हो ने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है की जिला प्रेस क्लब का अध्यक्ष एक ऐसा व्यक्ति है जिसे जर्नलिज्म और जनरलिस्ट तक में अंतर मालूम नहीं है और ना ही वह इन शब्दों को अंग्रेजी में लिख सकता है और तो और एक देहरादून से प्रकाशित होने वाले दैनिक अखबार की फर्जी पे स्लिप लगाकर लगातार सरकार से मान्यता प्राप्त कर रहा है बल्कि सरकार के साथ धोखाधड़ी कर रहा है इस विषय में भी सूचना कार्यालय को शिकायत दर्ज कराई जाएगी l पत्रकार गौरव रसिक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पतंजलि योगपीठ परिवार द्वारा होली एवं दीपावली पर पत्रकारों को गिफ्ट वितरण किए जाते हैं। जो कि पत्रकारों की प्रत्येक संस्था द्वारा पत्रकारों को खुशी-खुशी वितरित किए जाते हैं लेकिन पिछले 2 वर्षों से पत्रकार राकेश वालिया द्वारा सभी पत्रकारों के गिफ्ट स्वयं ही अपने घर में गबन कर लिए जा रहे है। इसलिए पत्रकारों की यह मांग है कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश वालिया को तत्काल रुप से निष्कासित कर अध्यक्ष पद का चुनाव द्वारा कराया जाए। ताकि संस्था दोबारा सक्रिय हो सके और वर्तमान में चल रही सभी सामाजिक एवं राजनीतिक सहित अपनी निजी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित कर सके। पत्रकार मोहित शर्मा ने कहा कि निष्क्रिय अध्यक्ष के रूप में राकेश वालिया लगातार जिला प्रेस क्लब को हानि पहुंचा रहे हैं। इसलिए उनको तत्काल प्रभाव से हटाना जरूरी हो गया है मात्र त्योहारों पर वसूली करने के लिए ही जिला प्रेस क्लब और उत्तराखंड पत्रकार संघ के नाम को इस्तेमाल किया जाता है। आज जिला प्रेस क्लब का पूरे जिले में किसी भी गतिविधि को लेकर कहीं कोई नाम नहीं है इतनी बड़ी संस्था का पूर्णरूपेण दमन हो जाना ऐसे ही निष्क्रिय और लालची पत्रकारों की नाकामी को दर्शाता है। इसलिए जल्द ही एक बैठक बुलाकर ऐसे निष्क्रिय और मतलबी पत्रकार को तुरंत बाहर करना चाहिए। पत्रकार विक्की सैनी ने कहा कि जल्द ही उत्तराखण्ड पत्रकार संघ और जिला प्रेस क्लब के अबैध रूप से काटी गई रसीदो की प्रतिलिपि और फर्जी रूप से तैयार किये गये फर्जी पत्रकारों के कार्डो का प्रारूप भी पोर्टल के माध्यम से जारी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *