Uncategorized

दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा कुंभ मेला-दिगंबर गंगागिरी

राकेश वालिया

हरिद्वार, 10 फरवरी। निरंजनी अखाड़े के संत दिगंबर गंगागिरी महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद व सरकार के संयुक्त समन्वय से कुंभ मेला भव्य व दिव्य रूप से संपन्न होगा। दिगंबर गंगागिरी महाराज ने कहा कि कुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। देश विदेश के करोड़ों श्रद्धालु आतुरता से कुंभ स्नान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश विदेश से श्रद्धालु भक्त कुंभ मेले में स्नान कर भारतीय सनातन संस्कृति की छठा को बिखरेने का काम करते हैं। संत महापुरूषों के दिव्य दर्शन कुंभ मेले में श्रद्धालु भक्तों को प्राप्त होंगे। कुंभ मेला आदि अनादि काल से सनातन संस्कृति का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि कुंभ की तैयारियां जोरो शोरों से की जा रही है। आश्रम अखाड़ों, मठ मंदिरों पर धार्मिक कलाकृतियां व संत महापुरूषों के चित्रण श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुभूति का अहसास कराएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को कुंभ मेले के दृष्टिगत कुंभ मेला क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो में तेजी लानी चाहिए। क्योंकि अखाड़ों में धर्मध्वजाएं भी स्थापित हो चुकी हैं। कुंभ मेले का श्रीगणेश हो चुका है। उन्होंने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार को ऐसे दिशा निर्देश जारी करने चाहिए। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। मुख्य रूप से कुंभ मेला क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की अनिवार्यता को कड़ाई से लागू कराना चाहिए। युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाए। जिससे लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत किया जा सके। राष्ट्र व देश के प्रति सभी को सजग रहना चाहिए। लोगों को भी नियमों का पालन कर कुंभ मेला स्नान पर्व पर प्रतिभाग करना चाहिए। सभी के सहयोग से कुंभ मेला दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *