Dharm Uncategorized

भक्त की आराधना में होती है बड़ी शक्ति-स्वामी ऋषि रामकृष्ण

विक्की सैनी
हरिद्वार, 4 जुलाई। निर्धन निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने भोलेनाथ का रूद्राभिषेक व आरती कर देश को कोरोना संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के दौरान उन्होंने कहा कि सच्ची निष्ठा व आराधना से ही कोरोना मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। भक्तों की आराधना में बड़ी शक्ति होती है। भोलेनाथ भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न हो जाते हैं। भगवान शिव को जलाभिषेक सबसे प्रिय है।भगवान शिव की कृपा से सभी संकट दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना देश दुनिया के लिए बड़ा संकट बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में पूजा अर्चना व सच्ची आराधना के तप बल पर ही कोरोना को हराया जा सकता है। श्रद्धालु भक्तों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में रहकर भी नियमित रूप से सावन माह में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करें। कष्टों से मुक्ति चाहते हैं तो भगवान भोलेनाथ की शरण में सभी को आना होगा। उन्होंने कहा कि गरीब, निर्धन परिवारों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को भी पूरा करने में हरसंभव प्रयास करने होंगे। स्वामी ऋषि रामकृष्ण ने कहा कि संत महापुरूषों के तप बल से ही अनेकों विपदाएं समाप्त हो जाती हैं। देवों की भूमि संतों की तपस्थली है। सनातन परंपरांओं का निवृहन करने वाले संत महापुरूषों के आशीर्वाद से अवश्य ही कोरोना की जंग को जीता जाएगा। उन्होंने कहा कि सावन माह भोलेनाथ का विशेष पर्व होता है। सावन में भक्तों को भगवान शिव की आराधना विशेष तौर पर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों को दान पुण्य अवश्य करें। अपने आसपास रह रहे जरूरतमंदों की सेवा में जुटे रहें। धैर्य बनाए रखते हुए उत्साह के साथ अपनी दिनचर्या में बदलाव लाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें। सरकार भी लगातार कोरोना महामारी से उबरने की कोशिशें कर रही है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। निर्धन निकेतन सदैव ही समाज के प्रति समर्पित भावना से कार्य करता चला आ रहा है। मानव सेवा के प्रकल्प चलाकर समाज को दिशा देने का काम भी किया जाता है। इस अवसर पर पंडित तारा दत्त, ज्ञानजीत नरेला, श्याम, राजा, भूषण, राजेंद्र भण्डारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *