Dharm

बजरंग बली अद्भूत शक्ति का अवतार हैं-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी


हरिद्वार, 29 मार्च। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा है कि बजरंग बली के जप तप से जगत में उजियारा है। बजरंग बली संसार में अद्भूत शक्ति का अवतार हैं। शक्ति, ज्ञान, भक्ति एवं विजय के भगवान बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक और अपने भक्तों के रक्षक हनुमान जी की कृपा जिस पर हो जाए उसका जीवन भवसागर से पार हो जाता है। कनखल स्थित दक्ष मंदिर के प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर पर मंगलवार को पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालु भक्तों को हनुमान जी की लीलाओं का बखान करते हुए श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सिद्धपीठ हनुमान मंदिर दुनिया का अद्भूत मंदिर है। हनुमान जी का अवतार प्रभु श्रीराम की सहायता के लिए हुआ। जिन्होंने राम के साथ सुग्रीव की मैत्री कराई और वानरों की मदद से असुरों का मर्दन किया। हनुमान जी के पराक्रम की असंख्य गाथाएं प्रचलित हैं। संकट मोचन हनुमान हर प्रकार के कष्ट से अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और सच्चे मन से आराधना करने पर भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। बजरंगबली की आराधना व्यक्ति के जीवन में उन्नति प्रदान करती है। परम बलशाली पवन पुत्र हनुमान कि अपने प्रभु के प्रति भक्ति और समर्पण से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने परिवार अपने गुरु के प्रति सेवा समर्पण का भाव रखते हुए समस्त मानव जाति के लिए अच्छे विचारों को ग्रहण करना चाहिए। यह मानव जीवन प्रत्येक व्यक्ति को अपने मोक्ष के लिए प्राप्त हुआ है और अपने कर्मों द्वारा व्यक्ति को अपने जीवन को आनंदमय और मंगलमय बनाना चाहिए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की भक्ति को समर्पित होता है। सच्चे उपासक के रूप में हनुमान जी ने परम प्रकाश का निरंतर ध्यान करते हुए अपने रोम रोम में भगवान श्रीराम का नाम व्याप्त कर स्वयं को सूर्य के समान तेजस्वी बना लिया था। वास्तव में प्रभु की भक्ति हर किसी को बल बुद्धि और वैभव प्रदान करती है। प्रभु के प्रति सेवा और समर्पण जिस भक्तों के मन में रहता है। उनका जीवन स्वयं ही उन्नति की ओर अग्रसर होने लगता है और वह प्रभु की शरण में पहुंच कर अंत में मोक्ष की प्राप्ति करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *