Uncategorized

सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करे प्रशासन-महंत प्रह्लाद दास

विक्की सैनी

सड़क निर्माण में गुणवत्ता नहीं होने पर संतों ने जतायी नाराजगी

हरिद्वार, 9 फरवरी। उत्तरी हरिद्वार में सड़क निर्माण में गुणवत्ता ना होने पर संतो ने नाराजगी व्यक्त की है। भूपतवाला स्थित पीपल वाली गली स्थित गुरु कृपा कुटी के अध्यक्ष महेंद्र प्रह्लाद दास महाराज ने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा मनमाने तरीके से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही सड़क का स्तर सामान्य नहीं है। कहीं गड्ढे तो कहीं सड़क ऊंची नीची हो रही है। जिस कारण सड़क पर पानी भरा रहता है। महंत प्रह्लाद दास महाराज ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में बनाई जा रही सड़कों में गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। साथ ही निर्माण कार्यों में जो धांधली की जा रही है। इसके खिलाफ प्रशासन को उच्च स्तरीय जांच करा कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पैसे की बंदरबांट की जा रही है। मेला बजट का दुरुपयोग निर्माण कार्यों में धांधली के जरिए किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पार्षद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। पुरुषार्थ आश्रम के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज ने कहा कि मनमाने तरीके से विभाग द्वारा सड़क बनाई जा रही है। मेला प्रशासन भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सरकारी पैसों का दुरुपयोग साफ तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आधी अधूरी सड़कों का निर्माण कर भी छोड़ दिया गया है। नियमों के मुताबिक मेले के कार्य नहीं किए जा रहे हैं। जल्दबाजी में पैसों को ठिकाने लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की जांच कराई जानी चाहिए और संबंधित अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की जाएगी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए भी मोर्चा खोला जाएगा। इस दौरान स्वामी रामानंद सरस्वती, महंत राम किशोर दास, महंत मुरारी शरण, महंत राजेंद्र दास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *