Uncategorized

गुरू शिष्य परम्परा की युगानुकूल अभिव्यक्ति है शिक्षक दिवस-महंत निर्मलदास

विक्की सैनी/राकेश वालिया

हरिद्वार, 5 सितम्बर। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन फेरूपुर के महन्त निर्मल दास महाराज ने कहा कि शिक्षक ही देश की रीड होता है। जो सच्चे और ईमानदार नागरिक तैयार करते हैं। हमें शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। भारत वर्ष में अनादि काल से गुरु-शिष्य परम्परा रही है, शिक्षक-दिवस उसी प्राचीन परंपरा की युगानुकूल अभिव्यक्ति है। हमारे अन्तःकरण को ज्ञान और विवेक के प्रकाश से आलोकित करने वाले राष्ट्र निर्माता शिक्षकों का सादर अभिनन्दन। उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो उसे गुरू की आवश्यकता पड़ती ही है। सभी को शिक्षकों का सम्मान करते हुए शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए। क्योंकि शिक्षित बच्चे ही देश का भविष्य हैं। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें भोपाल सिंह यादव पूर्व शिक्षक मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल, ओंकार शर्मा चेयरमैन कबड्डी एसोसिएशन हरिद्वार, कोच भारत भूषण, ग्राम प्रधान विकास कुमार को मेडल प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। और विद्यालय में कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान और वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया और कहा कि डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। इस अवसर पर रजनीकांत यादव, जितेंद्र कश्यप, विकास यादव, शाहिद, जितेंद्र चौहान, एडवोकेट सोहन, वीरपाल, रुपेश चौधरी, वीर सिंह, सतीश शास्त्री आदि रहे। कक्षा 12 से प्राची चौहान, सलोनी, मनप्रीत कुशवाहा, अर्शिया, रूमा, ज्योति, दीपक कुमार, ऋतु कुमार, चिराग, साहिल, रितिक शर्मा सहित 70 छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही साथ विद्यालय द्वारा खिलाड़ियों मीनाक्षी एथिक्स, आंचल टेनिस बॉल क्रिकेट, निशा एथलेटिक्स, शीतल और पारुल कबड्डी के खिलाड़ियों को भी प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *