Sports

स्वामी आलोक गिरी महाराज ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

खेलों से होता है शारीरिक, मानसिक विकास:- स्वामी आलोक गिरी

हरिद्वार। जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड पर शुरू हुए दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी आलोक गिरी महाराज ने फुटबॉल पर किक मारकर किया। इस दौरान टूर्नामेंट आयोजकों एवं सभी खिलाड़ियों ने स्वामी आलोक गिरी महाराज का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि युवा पीढ़ी में खेलकूद की तरफ रूझान लगातार बढ़ रहा है। जो देश के लिए शुभ संकेत है। युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी अपना योगदान देना चाहिए। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हरिद्वार में युवा फुटबॉल, क्रिकेट, वालीबॉल को बढ़ावा दे रहे हैं। सभी को एकजुट होकर समाज में खेल को जीवित रखना होग। टूर्नामेंट आयोजन समिति के सेक्रेटरी दिलीप दास ने कहा कि हरिद्वार में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उसे निखारने की जरूरत है। खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के साथ उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। ताकि उनकी प्रतिभा को राज्य ही नहीं बल्कि देश स्तर पर पहचान मिल सके। उन्होंने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को हमेशा नशे से दूर रहकर खेल के प्रति आग्रही होनी चाहिए। इस अवसर पर दिलीप दास, अनूप जस्सी, पार्षद मनोज प्रालिया, भूषण दास, संदीप भंडारी, कुसुम दास, उमाशंकर सिंह, गौतम चटर, शिवम आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *