Politics

विकास चौहान को काली सेना का उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख मनोनीत किया

हरिद्वार, 11 दिसम्बर। काली सेना के प्रभारी पारिजात चंद्र ने उत्तराखंड में सशस्त्र हिंदू युवाओं का संगठन बनाने का ऐलान किया है। प्रेस को जारी बयान में पारिजात चंद्र ने बताया कि पौड़ी निवासी विकास चैहान को उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख मनोनीत किया गया है। काली सेना उत्तराखंड सहित पूरे देश में हिंदू युवाओं का एक सशक्त संगठन बनाएगी जो हिंदुत्व और हिंदुओं की रक्षा के लिए कार्य करेगा। संगठन के कार्यकर्ता उत्तराखंड के गांव गांव जाकर मांस मदिरा मुक्ति के लिए अभियान चलाएंगे। साथ ही उत्तराखंड मैं गैर हिंदुओं का प्रवेश बंद हो, इसके लिए भी बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में एक षड्यंत्र के तहत सनातन धर्म एवं हिंदुओं के खिलाफ साजिश रची जा रही है और कोशिश की जा रही है कि किस प्रकार सनातन धर्म को कुठाराघात पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि विदेशी एवं देश की अंदरूनी ताकत बड़े स्तर पर इस अभियान में जुटी हुई है। लेकिन उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। काली सेना युवाओं को जागृत कर धर्म एवं संस्कृति के प्रति प्रचार प्रसार करेगी और हिंदू हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहेगी। उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख विकास चैहान ने कहा कि काली सेना लव जिहाद, धर्मांतरण जैसे मुद्दों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाएगी। उत्तराखंड प्रदेश धर्म एवं संस्कृति का प्रमुख केंद्र है। जहां बड़ी संख्या में सनातन प्रेमी पतित पावनी मां गंगा के दर्शन एवं चारधाम यात्रा के लिए आते हैं। उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां धर्म और संस्कृति के अनुकूल हों, इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। साथ ही गैर हिंदुओं का प्रवेश उत्तराखंड में ना हो इसके लिए भी राज्य एवं केंद्र सरकार को कठोर कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमालय ही हमारा देवालय है। जिसकी गरिमा को बनाए रखना प्रत्येक उत्तराखंडवासी का कर्तव्य है। काली सेना जल्द ही पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार कर पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी और हिंदू हितों एवं हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रत्येक पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। धर्म की रक्षा के लिए काली सेना का एक-एक पदाधिकारी अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *