Politics

भेल श्रमिक यूनियनों ने किया प्रबंधन व केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

विक्की सैनी

पूंजीपतियों के हितों में काम कर रही केंद्र सरकार-राजबीर सिंह

हरिद्वार, 26 नवंबर। केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो के खिलाफ केन्द्रीय ट्रेड यूनियन व स्वतंत्र फेडरेशनो के आह्वान पर पूरे देश मे आयोजित की गयी एक दिवसीय आम हडताल का भेल की मजदूर यूनियनो इंटक (हीप व सीएफएफपी), एटक (हीप व सीएफएफपी), एचएमएस (हीप व सीएफएफपी), सीटू, बीएमटीयू, बीकेयूएम, बीकेकेएमएस ने समर्थन करते हुए फाउण्ड्री गेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान यूनियनो पदाधिकारियो ने भेल प्रबन्धन एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके विरोध जताया। इस दौरान यूनियनों की ओर से भेल प्रबंधन व केंद्र सरकार को मांग पत्र भी जारी किया गया। जिसमें वेतन मे की जा रही कटौती को बन्द कर एरियर भुगतान। बोनस, एसआईपी एवं पीपीपी का जल्द भुगतान। कैन्टीन एवं ट्रांसपोर्ट सब्सिडी खत्म करने के प्रस्ताव को निरस्त करने। केन्द्रीयकृत इंसेटिव स्कीम, 1 करोड का टर्म इंश्योरेंस, लैपटाँप प्रतिपूर्ति बहाल करने। पे-अनामली को दूर करने। सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेशीकरण व निजीकरण पर रोक। मजदूर विरोधी श्रम कानूनों को समाप्त। समय से पूर्व सेवानिवृति के उत्पीडनमय आदेश की वापसी। सार्वजनिक क्षेत्र की परिसंपत्तियो के मोनेटाईजेशन पर रोक। केन्द्र एवं राज्य सरकारो मे रिक्त पदो पर शीघ्र भर्ती। बोनस एवं प्रोविडेन्ट फण्ड की अदायिगी पर बाध्यता सीमा हटाने। सभी के लिये पेंशन तथा ईपीएस पेंशन मे सुधार। न्यूनतम वेतन 21000 करने संबंधी मांगे शामिल हैं। राजबीर सिंह चैहान ने कहा कि पूंजीपतियों के हित साधने में लगी केंद्र सरकार को आम आदमी, मजदूरों, किसानों से कोई लेना देना नहीं रह गया है। सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। श्रमकानूनों में परिवर्तन कर मजदूरों को बंधुआ बनाने की तैयारी की जा रही है। सरकार की इन नीतियों का डटकर विरोध किया जाएगा। इस दौरान इंटक (हीप) के महामंत्री राजबीर सिंह, एचएमएस (हीप) के उपाध्यक्ष प्रेमचंद सिमरा, एटक (हीप) के महामंत्री सन्दीप चैधरी, एटक के केन्द्रीय नेता एवं सीएफएफपी के अध्यक्ष ए.के. दास, बीएमटीयू के महामंत्री अवधेश कुमार, सीटू के महामंत्री के.एस.गुसाई, बीयूकेएम के अध्यक्ष रितेश सिंहल, इंटक (सीएफएफपी) के महामंत्री के.पी. सिंह, एटक, (सीएफएफपी) के कार्यकारी अध्यक्ष आईडी पन्त, एटक (हीप) के अध्यक्ष मनमोहन कुमार, एचएमएस के राधेश्याम सिंह, सीटू के सुरेन्द्र कुमार, बीएमटीयू के कार्यकारी अध्यक्ष नीशू कुमार, रविप्रताप राय, सचिन चैहान, अश्वनी चैहान, नईम खान, इम्तियाज, सुनील कुमार, अजीत सिंह, दीपक कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *