Politics

कांग्रेस एवं भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू, बारी-बारी से प्रदेश को लूटा- संजय सैनी

आप प्रत्याशी संजय सैनी ने चुनाव प्रचार कर की वोट अपील

हरिद्वार, 9 फरवरी। हरिद्वार से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजय सैनी ने कनखल स्थित सर्वप्रिय विहार, गणेश पुरम, गुरूबख्श विहार, संदेश नगर और लाटो वाली कालेानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की और दिल्ली सरकार के मॉडल की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य करती है और अपने द्वारा किए गए सभी वादों को निभाती है। कांग्रेस एवं भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जिन्होंने बारी-बारी से प्रदेश को लूटने का कार्य किया है। कभी जाति और भेदभाव और धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं तो कभी एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप प्रत्यारोप जड़ते हैं। आम आदमी पार्टी विकास के नाम पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और आम आदमी पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर लगातार पार्टी को जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है और पार्टी का ग्राफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की चुनावी लड़ाई विकास एवं नशे पर आ गई है जो दोनों ही पार्टियों की पोल खोलती है। उत्तराखंड गठन के बाद से ही हरिद्वार सहित उत्तराखंड का जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ है। शहर में जलभराव की समस्या मुख्य रूप से उजागर है और नशे का अवैध कारोबार जग जाहिर है। आम आदमी पार्टी कि सरकार यदि उत्तराखंड में बनती है तो युवाओं को शिक्षित कर नशे के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा और रोजगार देकर उत्तराखंड से पलायन रोका जाएगा। ताकि उत्तराखंड में ही रोजगार के अवसर पैदा कर यहां का समग्र विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं और प्रकृति से सराबोर उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति एक अलग महत्व रखती है। लेकिन दोनों ही पार्टियों ने मात्र अपना अपना विकास किया है। उत्तराखंड वासी अपने भविष्य को देखते हुए तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को पसंद कर रहे हैं और जनता का भरपूर आशीर्वाद यदि प्राप्त हुआ तो आम आदमी पार्टी भारी मतों के साथ उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। इस दौरान सुनील सैनी, निर्वाण सैनी, शिशुपाल नेगी, अमन कुमार, प्रमोद कुमार, गौरव सैनी, सन्नी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *