Politics

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष ने लिया म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज से आशीर्वाद

राकेश वालिया

धर्मसत्ता व राजसत्ता के समन्वय से ही देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी

हरिद्वार, 11 अक्टूबर। श्री दक्षिण काली मंदिर में महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी मुद्गल ने भेंटवार्ता कर मां काली मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की। इस दौरान अश्विनी मुद्गल को स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने मां की चुनरी व नारियल भेंटकर आशीर्वाद दिया। अश्विनी मुद्गल ने कहा कि संत महापुरूषों के आशीर्वाद से उत्तराखण्ड में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आम जनमानस की समस्याओं को दूर करने के प्रयास करेगी। प्रदेश भर में युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाने का अभियान भी चलाया जाएगा। सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। अश्विनी मुद्गल ने यह भी कहा कि पार्टी की विचारधाराओं को प्रचारित प्रसारित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि देवभूमि संतों की तपस्थली है। आगामी महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न हो। इसको लेकर संत समाज लगातार तप तपस्या कर रहा है। मां गंगा के आशीर्वाद से अवश्य ही कोरोना काल भी समाप्त होगा। संतों के सानिध्य में कुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी मुद्गल ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सदैव ही जनता के मुद्दों को उठाती चली आ रही है। उत्तर प्रदेश में भी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। पार्टी में कर्मठ, ईमानदार छवि के युवाओं को सम्मिलित करने का काम किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कांग्रेस व भाजपा के सशक्त विकल्प के रूप में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि धर्मसत्ता व राजसत्ता के समन्वय से ही देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि राजनीति द्वेष भावना से नहीं की जानी चाहिए। राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर देशहित में कार्य करने चाहिए। जिससे देश विश्व में अपना स्थान और ऊंचा कर सके। इस दौरान संदीप कुमार, पंडित प्रमोद पाण्डे, अंकुश शुक्ला, सागर ओझा, अनुराग वाजपेयी, अनुज दुबे, बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *