हरिद्वार, 27 नवम्बर। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण शंखधर ने कहा है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बड़े स्तर पर जीत का परचम लहराएगी और भाजपा सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी। प्रेस को जारी बयान में श्रवण शंखधर ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है किसान से लेकर आम आदमी, संत समाज सभी भाजपा की रीती नीतियों से त्रस्त हैं। मात्र धार्मिक भावनाओं के आधार पर देश को बांटने का काम किया जा रहा है। जिसे जनता समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में सभी वर्गों का हित सुरक्षित है और सर्व समाज को साथ लेकर ही देश का समुचित विकास किया जा सकता है। श्रवण शंखधर ने कहा कि कभी कृषि कानून तो कभी देवस्थानम बोर्ड जैसे फैसले लेकर सरकार सभी को बेवजह परेशान कर रही है। ब्राह्मण समाज और संतों की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रोजगार के लिए युवा उत्तराखंड से लगातार पलायन कर रहा है। लेकिन सरकार मात्र धार्मिक भावनाओं के आधार पर लोगों को गुमराह कर रही है। बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल के दाम देश की आर्थिक स्थिति पर लगातार दबाव डाल रहे हैं। आम आदमी की कमर पहले ही पूरी तरह टूट चुकी ह।ै कोरोना काल में भी सरकार द्वारा बिजली के बिल अथवा किसी भी रूप में आम आदमी को कोई राहत नहीं दी गई। समाजवादी पार्टी इन सभी मुद्दों के साथ उत्तर प्रदेश चुनाव में उतरेगी और बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि झूठे वादे करने वालों को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में लोग कारोबार में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 2 करोड रोजगार देने का वादा विफल साबित हुआ है। भ्रष्टाचार पर भाजपा सरकार लगाम नहीं लगा पाई है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा ही सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का कार्य किया है और अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी।
