Dharm

भय का हरण कर जगत का भरण करते हैं भगवान भैरव-महंत कौशलपुरी

हरिद्वार, 27 नवम्बर। कनखल स्थित भैरव मंदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होने वाले भैरव बाबा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। भैरव अष्टमी के अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना व दर्शनों के लिए आए भक्तों को संबोधित करते हुए महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि भय का हरण कर जगत का भरण करने वाले भगवान भैरव सभी का कल्याण करते हैं। भगवान भैरव शिव का ही स्वरूप हैं और शिव के गण और माता पार्वती के अनुचर हैं। भगवान भैरव की श्रद्धाभाव के साथ नियमित आराधना व साधना करने से साधक के सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं। समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक भक्त का भगवान भैरव कल्याण करते हैं। सत्य मार्ग पर चलते हुए नियमित रूप से भगवान भैरव की उपासना करने वाले व्यक्ति का जीवन स्वतः ही बदल जाता है। उन्होंने कहा कि सभी को पूर्ण विधि विधान के साथ भगवान भैरव की आराधना तथा गरीब, निसहायों की मदद करनी चाहिए। गरीब निसहायों की मदद करने वाले पर भगवान भैरव विशेष कृपा करते हैं। भगवान भैरव के साथ महादेव शिव की भी कृपा प्राप्त होने से प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, स्वामी सुरेशानंद, महंत महेश पुरी, पूर्व विधायक रामयश सिंह भाजपा नेता कन्हैया खेवड़िया, भाजपा नेत्री कमलेश सिंघल, समाजसेवी रामसागर जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग व श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *