Politics

समाजसेवी राजेश कुमार ने स्थगित किया आमरण अनशन

विक्की सैनी

हरिद्वार, 6 अक्टूबर। कुंभ निर्माण कार्यो में हो रही लेट लतीफी को लेकर समाजसेवी व प्रसिद्ध कवि राजेश कुमार ने जनहित में किए जा रहे आमरण अनशन को स्थगित किया। राजेश कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य धीमी गति से चलने व कांट्रेक्टरों को निर्माण कार्यो का भुगतान नहीं मिलने से निर्माण कार्यो में तेजी नहीं आ पा रही थी। एनएचएआई के अधिकारियों ने हमारी प्रमुख मांगों का संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्यो में तेजी व कांट्रेक्टरों के भुगतान किए जाने आश्वासन पर ही आमरण अनशन को स्थगित किया गया है। राजेश कुमार ने कहा कि महाकुंभ मेला देश दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बिन्दु है। निर्माण कार्य तेजी से नहीं किए जाने के कारण महाकुंभ मेले के आयोजन पर भी असर पड़ सकता है। सरकार एवं एनएचएआई के अधिकारियों को जनहित में निर्माण कार्यो को तेजी के साथ पूरा करना चाहिए। जिससे बाहर से आने वाले संत महापुरूषों को धर्मनगरी में सुविधाएं मिल सकें। हाईवे निर्माण भी अब तक अधर में होने के कारण बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं को बाहरी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विभागों में आपसी तालमेल होना नितांत होना आवश्यक है। एक साथ कई विभागों के निर्माण कार्य संचालित होने के कारण कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर निर्माण कार्यो में तेजी लानी चाहिए। राजेश कुमार ने बताया कि मेंबर एनएचएआई मनोज कुमार, सीके सिन्हा क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तराखंड और प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज कुमार मौर्या और प्रदीप सिंह गोसाईं की उपस्थिति में वार्ता हुई। जिसमें मनोज कुमार ने 15 दिनों में समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है। अतः अब आमरण अनशन का कोई औचित्य नही रह गया। चूंकि यह प्रकरण मुख्य सचिव उत्तराखंड ओम प्रकाश के संज्ञान में लाया जा चुका है। अतः उनको सूचित करते हुए आमरण अनशन स्थगित किया जाता है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मिलकर उन्हें समस्त प्रकरण से अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *