Politics

अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा संजीव राणा को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया

गया भारत को सशक्त हिंदू राष्ट्र बनाना महासभा का मूल उद्देश्य है- संजीव राणा

हरिद्वार, 7 सितंबर। अखिल भारत हिंदू महासभा की बैठक में संजीव राणा को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। ज्वालापुर स्थित एक होटल में 61 वे अधिवेशन के पश्चात आयोजित महासभा की बैठक में संजीव राणा को सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया। साथ ही उनकी धर्म के प्रति निष्ठा और कार्यशैली से प्रभावित होकर महासभा के पदाधिकारियों ने उन्हें पगड़ी एवं शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना शर्मा ने कहा कि हिंदू हितों को लेकर महासभा वर्षों से कार्य कर रही है। देश के वीर शहीदों के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रीय हित में अपना योगदान प्रदान करना चाहिए। राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने कहा कि हिंदू महासभा का गठन समस्त हिंदुओं के अधिकारों की लड़ाई के लिए किया गया सभी के अधिकार सामान होने चाहिए। किसी भी वर्ग का तुष्टीकरण अखिल भारत हिंदू महासभा नहीं होने देगी। संजीव राणा एक उदारवादी एवं कार्य कुशल व्यक्ति है। जिनके नेतृत्व में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में हिंदू महासभा बेहतर कार्य करेगी और हमें आशा है कि वह भविष्य में हिंदू हितों की लड़ाई को लेकर युवाओं की एक बेहतर टीम तैयार करेंगे। उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष संजीव राणा ने कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा हिंदुओं को संगठित किया जा रहा है। महासभा के उद्देश्यों की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिए। भारत को सशक्त हिंदू राष्ट्र बनाना महासभा का मूल उद्देश्य है। उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर युवाओं को महासभा में जोड़ा जाएगा और हिंदू हितों की रक्षा के लिए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में एक विशेष वर्ग की जनसंख्या बढ़ने के कारण लगातार हिंदू अधिकारों का हनन हो रहा है। जो कि अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक हिंदू भाई को अपने मौलिक अधिकारों का पूर्ण अधिकार है। इस दौरान अमित वालिया, अनिलकांत भटनागर, डा.एमकेआर जय गणेश, गौरव मेहरोत्रा, कुंवर विवेक, जनार्दन दुबे, अशोक त्यागी, अमरजीत शर्मा, अनिल त्यागी, जगदीश मिश्रा, मनीष देशपाण्डे, अशोक पाण्डेय, डा.दीपक त्यागी, सरदार सुरजीत सिंह, कन्हैयालाल रायकवाड़, राजीव त्यागी, मनोज त्यागी, प्रभात रंजन, मुकुल कुमार, नितिन त्यागी, विष्णु शर्मा, संतोष त्रिपाठी, कैलाश नौटियाल, मनमोहन जोशी, यतिन्द्र मोहन ममगाई, मृत्युंजय कलयाणी, तिरूपति रेड्डी, चन्द्रहास फेरन, मोहन कारेमोरे, संतोष मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व प्रतिनिधि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *