Politics

कांग्रेस पार्टी सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी- दिनेश कुमार

राकेश वालिया

सैकड़ों ग्रामीणों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
हरिद्वार, 11 जनवरी। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव मजरा लालवाला में जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में मजरा लालवाला के वरिष्ठ नेता शीशपाल सहित लगभग 200 लोगों ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सिम्बल सिंह की अध्यक्षता व हारून मंसूरी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सभी को कांग्रेस में शामिल करते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनने के बाद घाड क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए घाड क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना करायी जाएगी। ब्लॉक अध्यक्ष आदेश कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्व समाज और मजदूर किसानों की पार्टी है। सभी का हित कांग्रेस पार्टी में ही सुरक्षित है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जबरदस्ती किसानों पर कानून थोप रही है। जबकि किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। इस मौके अवसर पर कलीराम, शीशपाल, पंकज, भूरा, धूम सिंह, विशम्बर, प्रेमसिंह, अतर सिंह, सोविन्दर सिंह, पुनीत कुमार आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *