Politics

नरेंद्र प्रधान बने जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के महामंत्री

पत्रकारों के हित के लिए जिला प्रेस क्लब सदैव तत्पर है-राकेश वालिया

हरिद्वार, 10 सितंबर। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजिस्टर्ड की एक अहम बैठक रानीपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से रिक्त चल रहे महामंत्री पद पर नरेंद्र प्रधान को चुना गया इस। दौरान सभी पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए जिला प्रेस क्लब सदैव तत्पर है। पत्रकारिता एक पवित्र मिशन है जो समाज मे चल रही हर एक गतिविधि को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार विषम परिस्थिति में भी अपनी कार्यकुशलता के माध्यम से समाज को आईना दिखाने का कार्य करते हैं। सभी पत्रकारों को निष्पक्ष होकर अपना कार्य करने की आवश्यकता है। कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से जन समस्याओं को उजागर करने का कार्य करते हैं। किसी भी क्षेत्र के छोटी बड़ी समस्या एवं जनहित के मुद्दे समय-समय पर पत्रकार उठाते रहते हैं। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था है। जो वर्षों से पत्रकारों के हितो की लड़ाई लड़ रही है। किसी भी पत्रकार का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नवनियुक्त महामंत्री नरेंद्र प्रधान को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रदान की। नवनियुक्त महामंत्री नरेंद्र प्रधान ने कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है। उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। पत्रकारों के हितों के लिए समय-समय पर आवाज उठाते रहेंगे और जिला प्रेस क्लब हरिद्वार में सम्मिलित पत्रकारों को निष्पक्ष तौर पर पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का ही एक अभिन्न अंग है। जो समाज के हित के लिए ही कार्य करते हैं। इसलिए समाज में सम्मिलित लोगों को भी पत्रकारों का सहयोग करना चाहिए। इस दौरान सचिव दीपक प्रजापति, संगठन मंत्री नरेश तोमर, प्रवक्ता विक्की सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन राजा, भंवर सिंह, सनोज कश्यप, गौरव रसिक, सोनू कश्यप, अजीत दुबे, मोहित शर्मा, राजेश कुमार, मीरा कटारिया, अर्चना ढिंगरा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *