Politics

प्राचीन सभ्यताओं से सराबोर भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है-विकास त्यागी

विक्की सैनी

हरिद्वार, 26 जनवरी। बहादराबाद स्थित सुमन नगर वीआईपी कॉलोनी में ध्वजारोहण कर 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए समाजसेवी विकास त्यागी ने कहा कि प्राचीन सभ्यताओं से सराबोर भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमें अपने संविधान में निहित आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान प्रदान करना चाहिए। भारत वीर सपूतों की भूमि है आपसी भाईचारे का नैतिक आदर्श ही हमारे पथ प्रदर्शक के रूप में हमारी भावी सामूहिक यात्रा का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि संविधान में निहित मूल्यों को सर्वोपरि मानकर उस पथ पर निरंतर चलते रहना ही संवैधानिक नैतिकता है। हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए कि समाज का एक भी सदस्य दुखी एवं अभावग्रस्त ना रहे यही हमारे गणतंत्र का महान बीज मंत्र है। समाजसेवी भीम सिंह सैनी एवं एस के गौड़ ने कहा कि भारत एक महान देश है जिसमें बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। हजारों देशभक्तों के बलिदान के बाद भारत अंग्रेजों की दासता से मुक्त हुआ हमें भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाना होगा। राजेश वत्स एवं डॉ आर के शर्मा ने कहा कि जिस तरह देश का संविधान है उसी तरह परमात्मा का भी संविधान है यदि हम सब देश के संविधान की तरह परमात्मा के संविधान का पालन करें तो समाज अपराध मुक्त व सशक्त बन सकता है इस अवसर पर हरिशंकर सक्सेना, डॉ दीपक शर्मा, डॉ राहुल कौशिक, रमेश चंद्र वर्मा, अश्वनी शर्मा, मांगेराम ठेकेदार, अनिल सुखीजा, गौरव सैनी, राजेश कुमार सक्सेना, अजय कुमार, शकुंतला मेहरा, संतोष, रमन, दर्शन सैनी, हरीश चंद्र नीलेश मित्तल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *