Politics

स्वतंत्रता दिवस हमें वीर जवानों के अदम्य साहस की याद दिलाता है – रजनी वालिया

हरिद्वार। रुद्रांश सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जगजीतपुर स्थित श्री प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान समिति की अध्यक्ष रजनी वालिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश के वीर जवानों के अदम्य साहस और शौर्य की याद दिलाता है। जिन्होंने देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए और अंग्रेजों को भारत से वापस जाना पड़ा। देश की आजादी के लिए किए गए वीर महापुरुषों के बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। स्वतंत्रता दिवस का ऐतिहासिक महत्व है। हमारा पुनीत कर्तव्य है कि हम स्वतंत्रता की रक्षा स्वयं करें। देश का नाम विश्व भर में रोशन हो ऐसा कार्य करें और देश की प्रगति में साधक बने। हमें अच्छे कार्य करने हैं और देश को आगे बढ़ाना है। समिति के सचिव समाजसेवी कुलदीप वालिया ने कहा कि स्वतंत्र होना हर इंसान का बुनियादी हक है और इस हक की लड़ाई में भारत के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। तब जाकर हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। असंख्य सपूतों का बलिदान, भयावह, यातना और दशकों के संघर्ष का नतीजा है कि भारत को आजादी मिली। हम सभी को स्वाधीनता के इस पर्व को एकता और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। अमर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति और कृतज्ञ होना चाहिए साथ ही युवा पीढ़ी में अपने देश के प्रति राष्ट्र और प्रेम भावना का संचार भी करना चाहिए। इस दौरान यशविका वालिया, तनीषा वालिया, नीतू, मिथिलेश रानी, बृजेश रानी, नीलम, पूनम, रश्मि जोहरी, गायत्री वालिया, पूनम वालिया, गीतांजलि वालिया, वंश वालिया, रुद्र वालिया, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *