Politics

देश के समग्र विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करे सरकार-श्रीमहंत सत्यगिरी

हरिद्वार, 29 अगस्त। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कहा है कि देश के समग्र विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण लागू होना चाहिए। बढ़ती जनसंख्या के करण लगातार देश को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार जल्द से जल्द पूरे देश में कड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करे। प्रेस को जारी बयान में श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में लगातार बाधक बन रही है। धनी आबादी के कारण बेरोजगारी, गरीबी, प्रदूषण, जंगलों का असीमित कटान लगातार बढ़ रहा है। जिसके संपूर्ण मानव जाति को भयंकर परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। मानव जाति को इससे सबक लेते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि बढ़ती आबादी के कारण ही दुनिया भर में तेल, प्राकृतिक गैस, ऊर्जा संसाधनों पर दबाव अत्यधिक बढ़ गया है जो भविष्य के लिए बड़े खतरे का संकेत है। जिस अनुपात में भारत में आबादी बढ़ रही है। उस अनुपात में उसके लिए भोजन, पानी, स्वास्थ्य, चिकित्सा इत्यादि सुविधाओं की व्यवस्था करना किसी भी सरकार के लिए आसान नहीं है और अगर आबादी इसी प्रकार बढ़ती रही तो भूखमरी की समस्या एक बहुत बड़ी वैश्विक समस्या बन जाएगी। जिससे निपटना आसान नहीं होगा। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या जहां समूचे विश्व के लिए गहन चिंता का विषय है। वहीं बढ़ती आबादी का सर्वाधिक चिंतनीय पहलू यह भी है कि जनसंख्या का सीधा प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है। इसलिए जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण पाने के लिए कठोर और कारगर कदम जल्दी से जल्दी उठाने होंगे। ताकि देश की भावी पीढ़ियां जनसंख्या विस्फोट के विनाशकारी दुष्परिणामों को भुगतने से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *