Politics

विकास प्राधिकरण कार्यालय घेराव कर तालाबंदी करेगी, भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान

  • आबादी में दर्ज कॉलोनी की सीलिंग के विरोध में उतरा भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान
  • सीलिंग की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए एक सप्ताह का अल्टिमेटम

हरिद्वार गौरव कुमार। करीब एक दशक पूर्व बनी आबादी में दर्ज कॉलोनी की सीलिंग की कार्रवाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन के साथ उत्थान ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।‌ ऐसे में संगठन के पदाधिकारियों ने हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को आड़े हाथों एक 1 सप्ताह के भीतर सीलिंग की कार्रवाई पर रोक लगाने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा नहीं होने पर प्राधिकरण कार्यालय पर तालाबंदी के साथ धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान का दो दिवसीय किसान सम्मेलन का आयोजन जमालपुर जियापोता रोड पर स्थित प्रदेश कार्यालय पर किया जा रहा है। सोमवार को सम्मेलन के पहले दिन भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के पदाधिकारियों ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ‌उन्होंने एक दशक पूर्व बनी आबादी में दर्ज कॉलोनी की सीलिंग के खिलाफ प्राधिकरण के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए 1 सप्ताह के भीतर सीलिंग की कार्रवाई पर रोक नहीं लगाने की स्थिति में प्राधिकरण कार्यालय का घेराव तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर संस्थापक एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरिफ राजपूत ने हरिद्वार – रूड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए 10 से 11 साल पुरानी आबादी में दर्ज कॉलोनियों की सीलिंग कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण की मनमानी कार्रवाई के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान एचआरडीए कार्यालय की तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश प्रभारी इरशाद अली ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी हरिद्वार में डेरा डालकर विरोध करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी पाल एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि विकास प्राधिकरण के अधिकारी मनमानी पर उतारू है। अवैध निर्माण पर कार्रवाई के स्थान पर करीब एक दशक पूर्व में बनी कालोनी को सीलिंग कर स्थानीय लोगों को मानसिक यातना झेलने के लिए मजबूर कर रहे हैं। वही भू माफियाओं का अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है। जिसे रोकने में विकास प्राधिकरण के अधिकारी नाकाम है। इस दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष अग्रज मिश्रा, सह प्रभारी राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, रकित वालिया, मुकेश कुमार, विनोद कश्यप, शहीद हसन, शेर अली, नदीम अली, शाहनवाज, सुलेमान, दीपक राव, अकील अंसारी, मोहित कुमार, पीयूष, अर्जुन, नितिन, प्रकाश, दीपक आदि किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *