Politics

आम आदमी पार्टी की बड़ी घोषणा , दिल्ली जल बोर्ड संविदा कर्मियों को किया नियमित

हरिद्वार। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के पूर्व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा धमाका करते हुए दिल्ली में जल बोर्ड में संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को नियमित सेवा पर बहाल कर दिया। सीएम की इस घोषणा का उत्तराखंड चुनाव पर बड़ा असर पड़ने वाला है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के जोश में वृद्धि हुई है। कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड में सरकार बनाने की संभावनाओं को तगड़ा बल मिला है। वही सीएम केजरीवाल ने इस माह में महिलाओं को ₹1000 इस सम्मान निधि शुरू करने की भी घोषणा की है।
सीएम की केजरीवाल की घोषणा का स्वागत करते हुए रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड वासियों को विकास का नया मार्ग दिखाया है। आम आदमी पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों को नियमित किया जाना इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि रानीपुर विधानसभा में स्थित भेल में भी बड़ी संख्या में लोग संविदा पर कार्य कर रहे हैं । ऐसे में उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वह अगली सरकार में सभी कर्मचारियों व भेल उपक्रम के संविदा कर्मियों को नियमित कराने का प्रयास करेंगे। सीएम केजरीवाल की घोषणा का समाचार मिलते ही आम आदमी पार्टी रानीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।‌प्रत्याशी प्रशांत राय के चुनावी कार्यालय क्यू 26 शिवालिक नगर में सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर रघुवीर सिंह पवार, मिथिलेश कुमार, पियुस पाल, मुकेश धीमान, मुकेश ठाकुर, रणधीर सिंह, अतुल राय, पवन ठाकुर सुनील लोहिया राधेश्याम सिंह, जेपी वर्मा, सुनील कुमार गुप्ता, सादा बैठा, बृज गोपाल शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *