Politics

जेपी नड्डा का विरोध करने जा रहे अकाली दल को रास्ते में रोका

विक्की सैनी

हरिद्वार। शिरोमणि अकाली दल (अ) के कार्यकर्ताओं को पुलिस व प्रशासन ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का काले झंडे लेकर विरोध करने जाने से रास्ते में ही रोक दिया। इसके बाद तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
पथरी स्थित दिनारपुर से शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का काले झंडे दिखाकर विरोध करने के लिए शिरोमणि अकाली दल (अ) का प्रतिनिधि मंडल जा रहा था। सराय में पहुंचते ही दल को पुलिस व प्रशासन की टीम ने रोक दिया।कार्यकर्ताओं को बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ने दिया। प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गा ने कहा कि अकाली दल के कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, सीओ पथरी राजन सिंह, पथरी एसओ सुखपाल सिंह मान ने वार्ता की। इसके बाद तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि कृषि विधेयक को जल्द से जल्द रद्द करने के साथ ही किसानों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई। दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के लिए निरंतर भोजन व्यवस्था करने के किसान सहयोग अभियान की अनुमति दी जाए। जिलाध्यक्ष सुबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि एक दिसबंर को पथरी में पुलिस की लापरवाही से एक किसान ने बीते एक दिसंबर को किसान की आत्महत्या के मामले में एसआईटी से जांच कराई जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस अवसर लर ऋषिकेश अध्यक्ष परमजीत सिंह, मनजीत सिंह, जसकरण सिंह खालसा, जसप्रीत सिंह, श्रवण सिंह, हीरा सिंह, शेर सिंह, जत्थेदार बलदेव सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *