Politics

आम आदमी पार्टी बना रही महिलाओं को आत्मनिर्भर- राजेंद्र पाल गौतम

हरिद्वार। दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से भरकस प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के महिलाओं के लिए प्रतिमाह ₹1000 देने की घोषणा की है। इस पैसे को महिलाएं स्वयं पर खर्च कर सकेगी।
गौरतलब है कि देवभूमि जन संवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम हेतमपुर गांव पहुंचकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बारात घर मे रखी गई सभा मे महिलाओं से संवाद करते हुए केजरीवाल की चौथी घोषणा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना में महिलाओ को 1000 रूपए हर महीने मिलेंगे। इससे महिलाओ का सशक्तिकरण होगा। उनके हाथ में भी पैसे होंगे और वह अपनी इच्छा अनुसार उसे खर्च कर सकेंगे। ऐसा होने पर महिलाएं आगे बढ़ेगी। इसके पूर्व रानीपुर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्वांचल प्रकोष्ठ उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रशांत राय ने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का स्वागत किया। इस मौके पर पलटू , टीकम ,पवन ठाकुर,दीप्ति चौहान, सुनील लोहिया जोनल इंचार्ज, पियूष, धर्मेंद्र चौधरी ,मुकेश ,राजेश, सुनील पांडे ,मनोज ,प्रवीण रघुवीर सिंह पंवार,महावीर सिंह, सुजीत गुप्ता, वीरेश यादव, राम अवतार, अतुल राय ,अमित साही, मोहन भट्ट, सचिन ,नितिन कुमार, रमेश कुमार एडवोकेट, विक्रम, मिथुन, शशि ,धर्मेंद्र गुलशन ,कन्हैया, सीमा सिंह, बॉबी सिंह, सुदेश, तेलू राम( बीडीसी मेंबर), टिंकू ,टीटू किरत पाल, नवीन ,नीरज जग्गू देवी, कुसुम लता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *