Health

जगजीतपुर निवासियों ने ली सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की शपथ

विक्की सैनी

वार्ड को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें नागरिक-मनोज प्रालिया

हरिद्वार, 22 सितम्बर। जगजीतपुर के वार्ड 57 में डा.भीमराव अंबडेकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार द्वारा क्षेत्र के लोगों को कूड़ा निस्तारण व सिंगल यूज प्लास्टिक के विषय में जागरूक करते हुए कहा कि अपने परिवेश को साफ स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करना सबका दायित्व है। विनोद कुमार ने कूड़ा निस्तारण के विषय में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग रखें। गीले कूड़े का उपयोग कर खाद बनायी जा सकती है। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक को इधर उधर ना फैलाएं। इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम दो रेहड़े भी प्रदान किए। पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि वार्ड की स्वच्छता को लेकर प्रत्येक नागरिक को अपना दायित्व निभाना चाहिए। घरों से निकलने वाले कूड़े करकट को इधर उधर ना फेंके। गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग डिब्बों में रखें। प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें। वेस्ट प्लास्टिक को सड़कों पर ना फेंके। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए रेहड़े प्रदान करने के लिए आभार भी जताया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र राणा व महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि जगजीतपुर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने में नगर निगम कर्मचारियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए। उतना कम है। कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों ने लगातार जनता को अपना सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर अनेकों अभियान देश भर में संचालित कर रहे हैं। उनके अभियानों को हमें लागू कराने में अपना सहयोग करना चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हरिद्वार बनाने की शपथ सभी को लेनी चाहिए। इस दौरान क्षेत्र में तैनात नगर निगम कर्मचारियों सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर दीपक चावरिया, सचिन, अब्दुल रशीद, अब्दुल अली आदि को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित लोगों से हरिद्वार को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए शपथ पत्र भी भरवाए गए। इस अवसर पर पार्षद लोकेश पाल, पार्षद विकास कुमार, समाजसेवी कमल राजपूत, अमित वालिया, प्रदीप कुमार, सन्नी, अजय बबली, प्रवीन दास, कमल प्रधान, सूरज, विकास कुमार, सुमित कटारिया, सागर भट्ट, उद्धव भट्ट, राज गौड़, विशाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *