Health

जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को नगर निगम की तैयारी पूरी, 20 स्थानों पर बनेंगे वाटर रिचार्ज पिट


हरिद्वार। बारिश के दौरान नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में होने वाली जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम हरिद्वार ने तैयारी पूर्ण कर ली है। जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने 20 स्थानों पर वाटर रिचार्ज पिट बनाने का निर्णय लिया है।
हाल ही में कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश से कई काॅलोनियों में बरसाती पानी भरने से लोगों काफी नुकसान हो गया था। यह बरसाती पानी हर बार बारिश के दौरान काॅलोनियों में भर जाता था। जिसे बाहर निकालने के लिए वार्ड के पार्षदों और जनता को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए निगम ने वाटर रिचार्ज पिट बनाने का निर्णय लिया है। यह वाटर रिचार्ज पिट संदेशनगर, लाटोवाली, कृष्णानगर, कुम्हारगढ़ा, बैरागी कैंप, चमगादड़ पार्किंग, पंतद्वीप पार्किंग, दूधियाबंद, मस्तराम गली भूपतवाला, रामलीला ग्राउंड, ज्वालापुर कोतवाली के निकट, संट मेरी स्कूल सेक्टर 2, सेठी वाली गली में बनेंगे। वाटर रिचार्ज पिट बनाने के लिए टीम की ओर से सर्वें किया जा चुका है। जबकि टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द ही वाटर रिचार्ज पिट बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे जनता को बरसात के दौरान होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि एक वाटर रिचार्ज पिट की लागत लगभग 6 लाख रूपये आएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *