Health

पिरामल स्वास्थ्य संस्था ने किया मंशा देवी मंदिर में टीकाकरण कैंप का आयोजन

हरिद्वार, 9 दिसम्बर। पिरामल स्वास्थ्य संस्था के तत्वाधान में मंशा देवी मंदिर में वैक्सीनेशन कैप का आयोजन किया गया। कैंप में 580 श्रद्धालु भक्तों को कोविड वैक्सीन लगायी गयी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अमित सिंह ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट से सुरक्षा पाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को पूरा होना जरूरी है। प्रत्येक नागरिक को दोनों टीके अवश्य लगवाने चाहिए। कोरोना के खतरे को कम करने के लिए सभी की सहभागिता टीकाकरण अभियान में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी आस्था का केंद्र बिन्दु है। देश भर से श्रद्धालु भक्त मंशा देवी मंदिर में पहुंचते हैं। ऐसे में जिन लोगों को टीका नहीं लग पाया है। उन्हें कैंप में टीका लगाया जा रहा है। अमित सिंह ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार भी टीकाकरण अभियान को तेजी से लागू करा रही है। जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं। कोरोना के प्रति सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। कोरोना से बचाव के लिए मूंह पर मास्क, उचित दूरी का पालन भी अवश्य करें। जिला प्रशिक्षण अधिकारी विवेक तिवारी एवं कोविड वैक्सीनेशन इंचार्ज डा.कोमल ने कहा कि टीका कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सशक्त माध्यम है। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हुए संक्रमण की इस लड़ाई में सभी को सहयोग करना चाहिए। सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन ना करें। नए वैरिएंट का खतरा बना हुआ है। जागरूकता से ही कोरोना को हराया जा सकता है। उन्होंने मंशा देवी मंदिर में कैंप आयोजित किए जाने के उद्देश्य पर कहा कि श्रद्धालु बाहर से आते हैं। जिन लोगों को टीका नहीं लग पाया है। कैंप के माध्यम से उन लोगों का भी टीकाकरण किया गया है। लगभग 580 श्रद्धालु भक्तों को टीके लगाए गए। जोनल हेड अनूप पंत, मंदिर के पुजारी अमरनाथ मिश्रा ने टीकाकरण अभियान में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर अमर उपाध्याय, संतोष दीक्षित, ट्रस्टी अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *