Health

जल संस्थान विभाग की लापरवाही आमजन पर भारी

सड़कों पर बह रहा जल, जल संस्थान मस्त

  • पाइप लाइन लीकेज होने से व्यर्थ हो रहा हजारों लीटर पानी

हरिद्वार। जल संस्थान की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। लेकिन यह किसी को दिखाई नहीं दे रहा है। बताते चले कि नगर निगम हरिद्वार के कनखल स्थित गणेश पुरम कॉलोनी के सामने, टिबडी फाटक स्थित अंबेडकर चौक के समीप दो जगह से पाइप लीकेज होने के चलते रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। वही लोगों के घरों में पीने के पानी की किल्लत हो रही है । शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ लापरवाह अधिकारियों की वजह से पूरी व्यवस्था बिगड़ रही है। सरकार के साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जल संरक्षण अभियान के लिए जनजागरूकता अभियान चला रही हैं। पानी की इस बर्बादी को रोकने के लिए विभाग कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है। पेयजल आपूर्ति को बिछाई गई पाइप लाइन जगह-जगह टूटी हुई है, जिससे पानी की सप्लाई शुरू होते ही सड़क और गलियों में पानी भर जाता है। करीब एक माह पूर्व से पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है, इस कारण सडक़ पर पानी भरा हुआ है। जहाँ रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
………………………………..
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सेन ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी जल्द ही टीम भेजकर पानी की तीनों लीकेज को सही कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *