Health

सक्षम संस्था ने बांटे, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण

हरिद्वार। सक्षम संस्था के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि सक्षम उत्तराखंड प्रांत और हरिद्वार इकाई के संयोजन में एनआईवीएच, देहरादून के सहयोग से ऐसे दिव्यांग भाई बहनों को आवश्यक उपकरण बांटे गए जिन्हें 04 जनवरी को श्रीप्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित कैंप में उपकरण नहीं मिल पाया था। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कर भविष्य में उपकरण देने का वादा किया गया था। इस कड़ी में दिव्यांग लोगो को मंगलवार ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर और कान की मशीन दी गई। उन्होंने कहा कि आगे भी सक्षम द्वारा इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर प्रमोद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को 40 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल सहित अन्य उपकरण दिए गए। इसके बाद मई माह में एक बार फिर शिविर लगाने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर ललित पंत, प्रांतीय अध्यक्ष, रामकुमार मिश्रा, क्षेत्रीय प्रभारी, प्रदीप सैनी (प्रांत उपाध्यक्ष)
विश्वास सक्सेना (जिला महामंत्री)मानसी मिश्रा जिला सह सचिव, एस एस राणा, योगेश जांगिड़, विनोद मित्तल, राजेंद्र मौर्य, डॉ पवन सिंह;ओम प्रकाश दुदेजा रवि भूषण जोशी, संजय वर्मा, अनीता वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *