Education

पूर्वांचल के लाल का धमाल, पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में हुआ सिल्वर मेडल के लिए चयन

  • पूर्वांचल समाज में हर्ष की लहर व्याप्त , पूर्वांचल उत्थान करेगी सम्मानित

हरिद्वार। पूर्वांचल के लाल प्रबल त्रिपाठी पुत्र विनोद कुमार त्रिपाठी ने अपने परिवार के साथ समस्त पूर्वांचल समाज के लोगों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। पेट्रोल यूनिवर्सिटी की ओर से प्रबल त्रिपाठी का नाम इस वर्ष सिल्वर मेडल के लिए चयनित किया गया है। समस्त पूर्वांचल समाज की ओर से पिता पुत्र की जोड़ी को बधाई देने वालों का सिलसिला लगा हुआ है।

गौरतलब है कि पूर्वांचल समाज के पुरोधा वीके त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे विद्यार्थी प्रबल त्रिपाठी को इस वर्ष का सिल्वर मेडल के लिए चयनित किया गया है। प्रबल बीटेक के विद्यार्थी थे यह उनका फाइनल वर्ष है। प्राथमिक शिक्षा इनकी ग्रेस कन्वेंट स्कूल मथुरा में हुई तत्पश्चात शिव डेल स्कूल हरिद्वार से इन्होंने हाई स्कूल एवं इंटर अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण कियापैट्रोलियम यूनिवर्सिटी। विश्वविद्यालय देहरादून में इनका चयन बीटेक के लिए हुआ। वहां पर इन्होंने एडमिशन ले कर के अध्ययन का कार्य किया।प्रबल त्रिपाठी शुरू से ही मेधावी छात्र रहें और हमेशा स्कॉलरशिप विद्यार्थी थे। प्रबल त्रिपाठी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता सरला त्रिपाठीव वीके त्रिपाठी,बड़ी बहने पल्लवी एवं मंजरी त्रिपाठी और गुरुजनों एवं समाज के संभ्रांत व्यक्तियों को दिया है, जिन्होंने समय-समय पर उचित सलाह एवं प्रोत्साहन दिया। प्रबल त्रिपाठी की सफलता पर पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *