प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां बड़े हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज से भी चर्चा की। उन्होंने महाकुंभ के लिए बन रहे हनुमान मंदिर कोरिडोर को लेकर विस्तृत जानकारी ली।मंदिर पहुंचने पर बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बड़े हनुमान के दर्शन के साथ-साथ पूजन-अर्चन भी किया। इसके बाद महंत बलबीर गिरी जी महाराज के साथ बातचीत करते हुए कोरिडोर के बारे में अपडेट लिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 के लिए आगामी माघ मेला ट्रायल होगा।कल्पवासियों, संतों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने कहा कि अयोध्या मंदिर में प्राठ प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रयागराज से ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचेंगे।