Dharm

चार सौ साला प्रकाशोत्सव आयोजित करने के निर्णय पर श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के संतों ने जताया प्रधानमंत्री का आभार


हरिद्वार, 1 मई। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने निर्मल संप्रदाय के संतों, शिक्षाविदों, उद्योगपतियों व गणमान्य लोगों के शिष्ट मंडल के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलवाने और लाल किले में 400 साला प्रकाशोत्सव आयोजित करने के ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया।
प्रधानमंत्री से मुलाकात कर हरिद्वार लौटने पर अखाड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने रविवार को कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में आयोजित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, उपाध्यक्ष महंत दामोदर दास, वैष्णव संतो के प्रतिनिधि बाबा हठयोगी महंत रघुवीर दास आदि संतों को प्रधानमंत्री से हुई भेंटवार्ता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतों से पूरी आत्मीयता से मुलाकात की और आध्यात्मिक चर्चा करते हुए कहा कि सिख समुदाय ने अपनी मेहनत और ईमानदारी से भारत समेत पूरी दुनिया को प्रेरणा दी है। भारत सहित कई देशों की अर्थव्यवस्था में सिख समुदाय का व्यापक योगदान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिख समुदाय के गुरुओं की परंपरा भारत की महान आध्यात्मिक परंपरा है। सिख समुदाय के गुरुओं ने अपने त्याग, तपस्या और कुर्बानी से धर्म की रक्षा के साथ-साथ समाज को सेवा की प्रेरणा भी दी। जिस पर उन्हें गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज वेदांताचार्य के मार्गदर्शन में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल पूरे देश में आध्यात्मिक मूल्यों के साथ साथ सामाजिक सेवा के सरोकारों में भी अग्रणी भूमिका निभाते हुए नर सेवा नारायण सेवा के रूप में गुरुओं की परंपरा को सनातन मूल्यों के साथ ऊंचाई तक पहुंचाने का काम पूरे मनोयोग के साथ कर रहा है।
कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज एवं महंत अमनदीप सिंह महाराज ने श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल एवं समस्त निर्मल संतों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत जल्द ही विश्व गुरू की पदवी पर आसीन होगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव श्रीमहंत देवेंद्र सिंह शास्त्री ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए उनके यशस्वी और दीर्घायु होने की मंगल कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *