Dharm

शिव आराधना और प्रकृति के प्रति मनुष्य के प्रेम को समर्पित है श्रावण मास -महंत रमेंद्र बिहारी दास

हरिद्वार, 14 जुलाई। श्री विद्या कुंड आश्रम के अध्यक्ष महंत रमेंद्र बिहारी दास त्यागी महाराज ने कहा है कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना और प्रकृति के प्रति मनुष्य के प्रेम को समर्पित है। जो भक्त श्रावण मास में सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ महादेव का व्रत धारण करता है। उसे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उसकी सभी मनोकामनाएं भगवान आशुतोष पूर्ण करते हैं। भूपतवाला स्थित विद्या कुंड आश्रम में श्रावण मास के प्रारंभ अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को भगवान शिव की महिमा का सार समझाते हुए महंत रमेंद्र बिहारी दास महाराज ने कहा कि भगवान शिव अत्यंत दयालु और कृपालु देव हैं। जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। भगवान शिव की आराधना व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि लाती है और उसका जीवन सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है। अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्तों का संरक्षण कर महादेव उन्हें भवसागर से पार लगाते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की आराधना के साथ-साथ प्रत्येक श्रद्धालु भक्तों को प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। प्रकृति मानव जाति को मिला हुआ अतुल्य वरदान है। जिस कारण पृथ्वी पर मानव जीवन संभव है। हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करना चाहिए ताकि मानव और प्रकृति के बीच संतुलन बना रहे। पेड़ पौधे हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान कर हमारे भविष्य का निर्माण करते हैं। हमें भी प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण का भाव रखकर इसके संरक्षण संवर्धन के लिए तत्पर रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *